एप डाउनलोड करें

Indore News : सूनी दुकानो एवं मकानो की रेकी कर चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sun, 08 Dec 2024 12:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर शहर मे चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में  अंकुश लगाने एवं आरोपियों की पहचान कर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 श्री हंसराज सिंह व अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 श्री रामस्नेही मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, हीरानगर पुलिस द्वारा दुकान में घुसकर चोरी करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

दिनांक 30.11.2024 को सूचनाकर्ता  के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.11.2024 की रात के लगभग 12.30 जब मैं अपनी दुकान पर था तब मैं एवं मेरा भाई ताला लगाकर चले गया। अगले दिन सुबह लगभग 10.00 बजे मेरे पास के दुकान वाले ने सूचना दी की आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है।

उसके बाद मैं अपने भाई के साथ दुकान पर गया तो देखा की दुकान की शटर के दोनो ताले टूटे हुये थे। बाद मैं तथा मेरे भाई ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले के 25,000/- रूपये रखे थे जो नहीं मिले तथा फ्रीज में रखे खाने पीने का समान नहीं था। कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया।फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना हीरानगर पर अपराध धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर, घटना स्थल के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक किये तथा संदेहियों से पूछताछ की। इसी कड़ी में दिनांक 07.12.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सी.सी.टी.व्ही में दिखाई दे रहे संदिग्ध हाल मे कनकेश्वरी ग्राउण्ड के पास खड़े है, जिस पर से तत्काल पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताये स्थान एवं उसके हुलिये से अवगत कराकर बताये स्थान पर रवाना किया गया, जहां पर 02 व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया उनके नाम पता पूछने पर बबलू एवं दिलीप बताया।

आरोपी से उक्त अपराध के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने दिनांक 26/11/2024 को दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना कारित करना कबूला। आरोपियों के संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही कर उनके कब्जे से * 13000/- रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त टॉमी एवं ओला स्कूटर बरामद की। आरोपी से उक्त घटना के अतिरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य घटनाओं के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरा नगर निरी. पी.एल. शर्मा, उनि. मोहनलाल मालवीय, प्र.आर. बृजेश यदुवंशी, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. जितेन्द्र, आर. जगदीश, आर. विश्वरतन की सराहनीय भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण 

1.   दिलीप उम्र 43 साल नि. सुंदर नगर मावलीय नगर इंदौर।

2.   बबलू सैनी उम्र 37 वर्ष नि. अखण्ड नगर इंदौर।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next