एप डाउनलोड करें

indore news : नेहरू स्टेडियम मतगणना स्थल के लिए ट्रिपल पावर सप्लाय : ग्रिडों की ठंडक के लिए लगाए जम्बो कूलर

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 23 May 2024 08:28 PM
विज्ञापन
indore news : नेहरू स्टेडियम मतगणना स्थल के लिए ट्रिपल पावर सप्लाय : ग्रिडों की ठंडक के लिए लगाए जम्बो कूलर
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन के मतगणना स्थलों पर प्रभावी तैयारी की जा रही है.

शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि नेहरू स्टेडियम मतगणना स्थल पर ट्रीपल पावर सप्लाय की व्यवस्था रहेगी. 11 केवी उच्चदाब के जावरा कंपाउंड फीडर, छावनी फीडर एवं रेसीडेंसी फीडर से निर्बाध सप्लाय रहेगी. उक्त फीडरों की दक्षिण शहर संभाग कार्यपालन यंत्री श्री डीके तिवारी द्वारा सघन पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है.

शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि मतगणना दिवस 4 जून 2024 के लिए नेहरू स्टेडियम क्षेत्र में करीब 65 कर्मचारी, अधिकारी तैनात रहेंगे. जिसमें से 10 बिजली इंजीनियर भी सम्मिलित है. अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनेगा. जिसमें 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे.

ग्रिडों की ठंडक के लिए लगाए जम्बो कूलर : टैंकरों से डाल रहे, अर्थिंग के लिए पानी

इंदौर. शहर में इस समय रिकार्ड तोड़ गर्मी की स्थिति बनी हुई है. 42, 43, 44 डिग्री के करीब रोज तापमान पहुंच रहा है. ऐसे में बिजली संसाधनों की हिफाजत और परफार्मेंस के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशानुसार गर्मी के दौरान व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

गुरुवार को एलआईजी स्थित 33/11 केवी  ग्रिड पर ठंडक बनाए रखने के लिए दो विशालकाय (जम्बो) कूलर लगाए गए. इसी तरह अन्य ग्रिडों पर भी पंखें और कूलर का विशेष रूप से इंतजाम किया गया है. ग्रिडों पर अर्थिंग के लिए बोरिंग, हैंडपम्प, नल के पानी से व्यवस्था है. 

साथ ही जहां पानी की आंशिक कमी हैं, वहां 3 हजार लीटर के टैंकर भरकर ग्रिडों के अर्थिंग के लिए पानी दिया जा रहा है. साथ ही चुनिंदा ऐसे ट्रांसफार्मर जहां लोड ज्यादा है, वहां भी अर्थिंग के लिए सतत पानी पहुंचाया जा रहा है, ताकि नमी सतत बनी रहे. 

शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि भीषण गर्मी में समुचित व्यवस्था के लिए पांचों कार्यपालन यंत्री हर समय वायरलैस सेट पर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं. साथ ही 30 जोन के प्रभारी भी ग्रिड व फील्ड के अन्य स्थानों की सतत देख रेख कर रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next