एप डाउनलोड करें

Indore News : सिंगर हनीसिंह के शो के दौरान निम्नानुसार रहेगी यातायात व्यवस्था व डायवर्सन प्लान

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 07 Mar 2025 08:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर शहर में कल दिनांक 08.03.2025 को सिंगर हनीसिंह शो के मद्देनजर दोपहर 02:00 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक होगा बंद।

कार पास (स्टीकर) लगे वाहन ही वीआईपी द्वार तक जा सकेंगे।

बायपास स्थित सी-21 इस्टेट ग्राउंड पर कल सिंगर हनीसिंह के होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर शो में आने वाली अपार भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्सन व पार्किंग तक की यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार किया है। प्लान के अनुसार, कल दोपहर 02:00 बजे से इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं, वीआईपी द्वार तक केवल वही वाहन जा सकेंगे, जिनपर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा प्रदाय किये गये खास स्टीकर लगे होंगे।

उक्त कार्यक्रम में आने बाले श्रोताओं का रूट व पार्किंग की व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-

कनाडिया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज एवं वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई 2 रोड से होगा अथवा पटेल नगर कट से बांए मुडकर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुडकर आरई 2 रोड़ से होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किंग में पहुंचेंगे।

रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन साईं कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे।

देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे और केवल वही वाहन वीआईपी द्वारं तक जा सकेंगे, जिनके वाहन पर कार पास (स्टीकर) लगे होंगे, ऐसे वाहन लाभगंगा होते हुए द पार्क होटल के सामने से होकर पतंग तिराहा, दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआईपी द्वार तक आ सकेंगे। कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next