Annu Rathore रुद्रांजली
राजसमंद.
जिला मुख्यालय स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने सीए फाउंडेशन और सीए इंटर परीक्षाओं में सफलता हासिल की. विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि विद्यालय की छात्राएं राधिका होलानी ,पर्ल बंग और छात्र तनिष्क लोढ़ा ने सीए इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले भर में विद्यालय का नाम रोशन किया.
साथ ही विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों केतन बापना, गर्व चपलोत ,विशाल धाकड़, प्रिंस जैन, निमिषा पगारिया और हरविश पोखरना ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की ओर पहला कदम बढ़ाया.
विद्यालय व्यवस्थापक फादर बेसिल वसुनिया ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों और अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी और साथ ही शहरवासियों को नए सत्र में विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ होने की जानकारी दी.