इंदौर. भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक श्री धीरज खंडेलवाल और भाजपा नेता (सांसद प्रतिनिधि )डॉ, संतोष वाधवानी ने शुभकामनाएं प्रेषित की
लंबे समय से व्यापारी समस्याओं को अपनी सूझ समझ से सही प्लेटफॉर्म पर रखकर व्यापारी हित में सदैव अग्रसर रहने वाले श्री रमेश खंडेलवाल निर्विरोधक अध्यक्ष चुने गए. इस शुभ अवसर पर कई राजनेता और विभिन्न व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की.
शुभकामनाएं देने वालों में विशेष रूप से इंदौर सराफा के पूर्व अध्यक्ष हुकम सोनी पूर्व उपाध्यक्ष वसंत सोनी, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक धीरज खंडेलवाल, इंदौर भाजपा सांसद प्रतिनिधि डॉ. संतोष वाधवानी, गगनदीप सिंह भाटिया, पवन कुकरेजा, नितिन सहजवानी, सुश्री रोशनी शर्मा, श्रीमती एकता मेहता, श्रीमती मयूरी जैन, अजीत सिंह नारंग, सुरेश हरियानी, एवं कई सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की.