इंदौर :
अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन नई दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद अग्रवाल ने शहर के समाजसेवी, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल को संगठन का इंदौर जिले का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए जिले में अग्रवाल सम्मेलन के कार्यों को संगठन की दृष्टि से मजबूत बनाने तथा जिले एवं कार्यकारिणी का गठन करने के साथ ही अग्रोहा शक्तिपीठ के निर्माण में योगदान करने जैसी जिम्मेदारियां सौंपी है।
गोयल की नियुक्ति पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप), टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, गोविंद सिंघल, दिनेश बंसल पम्प, गोविंद गर्ग भमोरी, प्रयोग गर्ग, पुष्पा गुप्ता, विष्णु बंसल महू, कैलाश मित्तल, राहुल अग्रवाल बेटमा, कमलेश अग्रवाल रतलाम, सुरेश सिंघल नीमच, संजय मोदी घाटा बिल्लौद, आदि ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि गोयल के नेतृत्व में अग्रवाल संगठन के कार्यों में और अधिक गति आएगी।