एप डाउनलोड करें

Indore news : संजीवनी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव सामाजिक सौहार्द के विषय पर केंद्रित

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 09 Jan 2025 08:54 PM
विज्ञापन
Indore news : संजीवनी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव सामाजिक सौहार्द के विषय पर केंद्रित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत की समृद्ध कला एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने  एवं सुरक्षित रखने का वार्षिक उत्सव में दिया गया संदेश

 कर्म ही सर्वोपरि है, वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा दिया गया संदेश

राजेश जैन दद्दू

इंदौर. माता-पिता को अपने बच्चों में रचनात्मकता को विकसित करने के लिए यह महत्वपूर्ण हैं, उन पर ध्यान देना. यह संदेश बच्चों ने अपने माता-पिता को संजीवनी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान, नृत्य नाटिका के माध्यम से दिया, जो कि हमारे शहर के रविन्द्र नाट्य गृह आर एन टी में संपन्न हुआ.

नृत्य को देखकर कई पालक भाव विभोर हो उठे. बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने अभिवावकों को कई तरह के संदेश दिए. जिनमें मुख्य रूप से प्रकृति की देखभाल, स्वच्छता और भारतीय संस्कृति और सभ्यता प्रमुख रहे. बच्चों के अभिभावक इस दौरान भावविभोर हो गए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  श्री महेन्द्र जी हर्डिया थे. जिन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों के प्रयासों को सराहा एवं शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया. श्री राजीव जी जैन पार्षद, श्री रितेश जी पाटनी सांसद प्रतिनिधि, मीना जी अग्रवाल, राजश्री पाटनी जी आदि कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

संस्था की प्राचार्य श्रीमती स्मिता जैन ने बताया कि बच्चों द्वारा सामाजिक सरोकार के संदेशों से समाज में एक नई चेतना का संचार होता है. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा अंजली वरोद, जानवी कुमावत ने किया एवं अतिथियों का स्वागत वंशिका शर्मा, हर्षिता सिसोदिया, नियति यादव ने किया एवं आभार प्रदर्शन, शिक्षिका कीर्ति खरचे एवं प्रिया शेखावत ने किया.

  • स्मिता संजीव जैन M. 9977715163

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next