एप डाउनलोड करें

Indore news : 101 पौधरोपण कर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी रहवासियों ने ली

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 07 Jul 2024 10:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा केट रोड स्थित ट्रेज़र फेंटेसी टाउनशिप में पौधारोपण किया गया. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित सिसौदिया के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया. 

संगठन के पश्चिम झोन अध्यक्ष एवं पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवक श्री हरीश वोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में टाउनशिप के रहवासियों ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए सक्रिय भूमिका का निभाते हुए पौधारोपण किया गया. पौधों में विशेष रूप से नीम, जामुन, आंवला, चंपा, सिंदुरी, कनेर, बरगद, गुटल, पीपल, आम, गुलाब आदि फुल और फलदार पौधे लगाए तथा जिसमें संगठन के साथ लगभग 50 से अधिक रहवासियों ने 101 पौधे लगाए. सभी ने श्रम कर जमीन में गड़े कर पौधारोपणकर देखभाल की अपनी-अपनी जिम्मेदारी ली.

पार्षद योगेंद्र गेंदर द्वारा पौधे की व्यवस्था में अहम सहयोग रहा. इस मौके पर संगठन से दिपांश जोशी, पश्चिम झोन अध्यक्ष हरीश वोरा, उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, सन्नी पाटिल, आशीष हार्डिया, समीर शर्मा, अश्विन श्रीवास्तव, पवन पिपलाद, रवि सोलंकी, रूपेश साहू, तिवारी अंकल, खरे जी, सात्विक जोशी, प्रवीण बाबले, वरीद वरन चौरसिया, विनोद नागदा, रविन्द्र पाटीदार, रावत जी, मयंक जी, भूपेंद्र पांडे, रवींद्र पाटीदार, गिरी जी आदि विशेषरूप से उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next