इंदौर. शहर के प्रख्यात अन्नपूर्णा आश्रम पर चल रहे चैत्र नवरात्र महोत्सव में शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार दोपहर महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई।
मंदिर के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि महोत्सव में बुधवार को कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। निमयित रूप से तीनों देवियों का दिन में तीन बार श्रृंगार भी किया गया। शतचंडी महायज्ञआचार्य पं. किशोर जोशी के सानिध्य में 11 विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिदिन सुबह 8.30 से 12 एवं दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक किया गया.
जिसकी पूर्णाहुति बुधवार को संपन्न हुई। मंदिर पर नवरात्र महोत्सव में प्रतिदिन भक्तों की कतारें मंदिर से लेकर प्रवेश द्वार तक हर समय लगी रहीं। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर पर छाया, शीतल पेय, पांडाल, प्रसाद आदि के समुचित प्रबंध किए गए थे।