एप डाउनलोड करें

indore news : दैनिक वेतन भोगी के महंगाई भत्ते एवं दैनिक दर को लेकर मस्टर कर्मचारी संगठन ने मैदान पकड़ा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 28 May 2024 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. दैनिक वेतन भोगी के महंगाई भत्ते एवं दैनिक दर को लेकर इंदौर नगर पालिका निगम मस्टर कर्मचारी संगठन ने अपने कर्मचारियों के हित में मैदान पकड़ लिया है, इस संबंध में संगठन कल दिन भर आला अधिकारियों से संपर्क साधते हुए ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जब भी छोटे कर्मचारी को लाभ दिए जाने की बात आती है, तब हर बार अड़गा लगाकर छोटे कर्मचारियों पर अत्याचार किया जाता है. 

दैनिक वेतन भोगी के महंगाई भत्ते एवं दैनिक दर को लेकर इंदौर श्रम आयुक्त पीएल पाठक एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य राजेंद्र राठौड़ को श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं नगरी प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश भोपाल के नाम से इंदौर नगर पालिका निगम मस्टर कर्मचारी संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, उपाध्यक्ष इसरार अहमद, महामंत्री अनिल पंचवाल, अमरेश सेन, संगठन सचिव महेश बांगे, कर्मचारी नेता राजेंद्र यादव, भारत सिंह चौहान, सुनील दीक्षित एवं सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अध्यक्ष देव कुमार वीरगाड़े, नवल संकेत, सोनू कल्याणे द्वारा ज्ञापन देकर पूर्व राजपत्र में जारी दैनिक दर पर अकुशल श्रमिक को 11800 अर्धकुशल श्रमिक को 12796 कुशल श्रमिक 14519 एवं उच्चकुशल श्रमिक को 16144 पुन : लागू करने की मांग की गई हैं. 

श्रम आयुक्त पीएल पाठक द्वारा भरोसा दिया कि हम प्रयासरत हैं, लेकिन आपकी मांग पर थोड़ा समय लगेगा. हम भी चाहते हैं, कि दैनिक वेतन दर में बढ़ौतरी का निराकरण जल्द से जल्द निराकृत हो जाए. क्योंकि हमने भी दैनिक दर बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत की थी. दैनिक वेतन भोगी के महंगाई भत्ते एवं दैनिक दर का निराकरण शीघ्र हो जाएगा. सबको अपना हक मिलना चाहिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next