इंदौर :
इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) श्री निमिष अग्रवाल व अति पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 07-07-2023 को फायर पुलिस के साथ मिलकर होटल मैरियट की सुरक्षा व्यवस्था और फायर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किस प्रकार बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन किया जाए इस संबंध में मॉक ड्रिल की गई।
उक्त मॉक ड्रिल में इंदौर पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) श्री आनंद सोनी, इंदौर फायर सर्विसेज का स्टाफ, थाने का स्टाफ और होटल के सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी स्टाफ उपस्थित रहा। पूरी टीम ने आगजनी/ आपातकालीन परिस्थितियों में किस प्रकार से कार्यवाही की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए आदि बातों का जीवंत प्रशिक्षण किया गया।
किसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु होटल में क्या सुरक्षा इंतजाम है, साथ ही वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास, एवं आगामी विदेशी मेहमानों के रुकने आदि के समय किसी अप्रिय स्थिति में होटल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या प्लान व तैयारी है, उन सभी का निरीक्षण भी पुलिस की टीम द्वारा किया गया।