एप डाउनलोड करें

लव यू जिंदगी श्रृंखला में महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज द्वारा 12 को ‘सेलिब्रेट योअर सेल्फ’ का मस्ती भरा आयोजन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Fri, 07 Jul 2023 08:26 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

  • महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज के ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार, 12 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे से रसोमा चौराहा स्थित बेस्ट वेस्टर्न प्लस पर एक ऐसा आयोजन रखा गया है, जिसमें आने वाली सखियां अपने स्वाभाविक गुणों या खूबियों को संस्था के मंच पर पूरी तन्मयता से व्यक्त कर सकेंगी। इस दौरान प्रकोष्ठ से जुड़ी सखियां गीत, संगीत, मिमिक्री, कॉमेडी, डांस, लेखन, रंगोली, ड्राइंग या अन्य किसी भी तरह की अपनी ऐसी प्रतिभा को व्यक्त करेंगी, जिनके लिए उन्हें अब तक कोई प्लेटफार्म या मंच नहीं मिला है। सावन की अगवानी में प्रकोष्ठ का यह पहला मस्ती भरा आयोजन होगा, जिसमें सखियां उन सभी विधाओं का प्रदर्शन कर सकेंगी, जो उनमें जन्मजात या स्वाभाविक रूप से मौजूद है।

प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि इस समूचे आयोजन को ‘सेलिब्रेट योअर सेल्फ’ अर्थात स्वयं के साथ उत्सव मनाना नाम दिया गया है। इसमें शामिल होने वाली सखियां मात्र दो मिनट की अवधि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। कुल 20 सखियों को इस उत्सव में मंच साझा करने का अवसर मिलेगा। दरअसल सावन  की अगवानी में प्रकोष्ठ की सखियों  को अपने अंदर मौजूद टैलेंट को एक अच्छा, स्वस्थ और गरिमापूर्ण मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आयोजन रखा गया है।

इस दौरान ग्रैंड तंबोला भी खेला जाएगा। समूचे आयोजन को ‘परफारमेंस, प्रेंजेटेशन एंड पुरस्कार’ थीम पर संजोया गया है। दोपहर 3 बजे से रसोमा चौराहा स्थित बेस्ट वेस्टर्न प्लस पर आयोजित इस अभिनव कार्यक्रम में उन सभी सखियों के लिए पुरस्कार भी रखे गए हैं, जो निर्धारित समय पर आएंगी और जो अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।

कार्यक्रम के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं रखा गया है, लेकिन सखियों से आग्रह किया गया है कि वे अपना संपूर्ण परिधान किसी एक अपने पसंदीदा कलर में ही पहनकर आएं। परिधान के चयन का जिम्मा भी सखियों पर ही छोड़ा गया है। कुल मिलाकर यह ऐसा आयोजन होगा, जिसमें सखियां अपने हर तरह के निर्णय स्वयं लेकर प्रकोष्ठ की सखियों की साक्षी में स्वयं से स्वयं की मुलाकात कर सकेंगी। पुरस्कारों का प्रायोजन प्रकोष्ठ की सखी नीलम देसाई के सौजन्य से किया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next