एप डाउनलोड करें

Indore news : करणी सेना के पदाधिकारी की हत्या : सीने में मारी दो गोली

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 01 Jun 2023 09:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

इंदौर के कनाड़िया इलाके में बुधवार देर रात करणी सेना के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि वह अपने दोस्त के साथ कार में जा रहा था। इसी दौरान उस पर हमला किया गया। दोस्त उसे बाम्बे अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए उसे जांच में लिया है।

करणी सेना नेता मोहित सिंह पटेल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मोहित को सीने में दो गोलियां लगी है। लाश बायपास स्थित कार में मिली है। पुलिस का दावा है कि मोहित की हत्या हुई है, लेकिन लाइसेंसी रिवाल्वर मिलने से कहानी उलझ गई।

डीसीपी जोन-2 अभिषेक आनंद के मुताबिक घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित बायपास (सेवाकुंज अस्पताल के पास) की है। मृतक का नाम कुं. मोहितसिंह पुत्र दिलीपसिंह पटेल निवासी बिसनखेड़ा है। रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहित को स्वजन और दोस्त बाम्बे अस्पताल लेकर आए है।

पुलिस पहुंचने तक मोहित की मौत हो चुकी थी। स्वजन ने बताया वह दोस्त की कार लेकर गया था। उसने ही काल कर बताया था कि गोली लगी है। देर रात एसीपी जयंत राठौर, टीआइ जेपी जमरे सहित एफएसएल अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मोहित सिंह राजपूत करणी सेना में जिला कार्यकारी अध्यक्ष था। वह खेती के साथ ठेकेदारी भी करता था।

एसीपी जयंत राठौर के मुताबिक मोहित प्रोपर्टी का कारोबार भी करता था। उसने दोस्त आकाश व अंशुल आदि को काल कर बायपास पर बुलाया था। पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो बताया मोहित ड्राइवर सीट पर पड़ा हुआ था। कार के कांच लगे हुए थे। रिवाल्वर भी रखी थी। गोली मारी गई या खुद ने मारी यह कहना मुश्किल है। गोलियां नजदीक से लगी है यह स्पष्ट हो गया है। पुलिस ने रिवाल्वर और कार जब्त कर ली है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next