इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर (Paliwal Brahmin Samaj 44 shrenee Indore) दिनों दिन खुब तरक्की कर रहा है, प्रभु श्री चारभुजानाथ जी सबकी प्रगति सदैव बनाएं रखें. एक बार फिर समाजसेवी श्री गणेशलाल जी जोशी (ग्राम. करगेट) के सुपूत्र ब्रह्मलीन श्री विधान चंद्र जी जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती भारती जोशी (Mrs. Bharti Joshi) के द्वारा अनुपम सराहनीय योगदान करते हुए समाजहित में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया.
श्रीमती भारती जोशी ने अपने ब्रह्मलीन पति श्री विधान जोशी की स्मृति में एल्यूमीनियम (Aluminum) के दो बड़े तपेले (तपेला) ढक्कन सहित सप्रेम भेंट किए. जिनकी लगात लगभग 14 हजार रूपये हैं. इस अवसर पर समाज के भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, दिनेश रामचंद्र पुरोहित (प्रोफेसर साहब), प्रसिद्व भजन गायक मुकेश जोशी, सुरेश नारायण दवे, भंवरलाल पुरोहित एवं श्रीमती भारती जोशी सहित परिजन इस मौके पर मौजूद थे.