इंदौर.
इंदौर के राउ में वर्ग विशेष के युवक द्वारा आईटी की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि छात्रा ने युवक से परेशान होकर परिवार सहित घर खाली कर दिया। लेकिन वह दूसरी जगह रहने गई तो आरेापी बस में उसका पीछा करने लगा। उसने यह बात अपने पिता को बताई तो वह आरोपी के घर पहुंचे। तो आरोपी ओर उसके भाई ने मारपीट कर दी।
बाद में हिंदूवादियों को मामले की जानकारी लगी। उन्होंने थाने लाकर परिवार को मामले में केस दर्ज कराया। राउ पुलिस ने आईटी की पढ़ाई कर रही छात्रा की शिकायत पर अदनान ओर अरशद के खिलाफ छेड़छाड़ ओर मारपीट की धाराअों मंें केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले वह गुरूकुल कॉलोनी में रहती थी।
जिसमें अदनान उसे बुरी नीयत से देखता,आते जाते पीछा करता। उसने मोबाइल नंबर मांगा ओर बात करने का दबाव बनाया। उसे नबंर नही दिया तो उसने तेजाब फेंकने की धमकी दी। तब बात पापा को बताई उन्होंने अदनान के पिता से बात की तब उसके पिता ने कहां कि उसे घर से बाहर भेज देगे। लेकिन उसकी हरकते बंद नही हुई तो घर खाली कर दिया ओर दूसरी कॉलोनी में रहने चले गए।
इसके बाद अदनान शुक्रवार को नवलखा कोचिंग जाने के लिए बस में पीछा किया। चौराहे पर उतरी तो वहां वह भी बस से उतर गया। इसके बाद हाथ पकड़कर बात करने के लिये दबाव बनाया। इस दौरान अपना मोबाइल निकाला ओर पापा को कॉल करने की बात की तो अदनान वहां से भगा गया।
शनिवार दोपहर कोचिंग नही गई तो पिता ने पूछा कि किस कारण से वह कोचिंग नही जा रही तब स्टूडेंट ने बताया कि अदनान फिर से पीछा करने लगा है। इसके बाद पिता अदनान के घर पहुंचे ओर वहां उसका भाई अरशद उर्फ राजा मिला। पिता ने अदनान का पूछा तो वह गालिया देने लगा।
इसके बाद घर से लोहे की रॉड लेकर आया ओर पिता से मारपीट कर दी। बाद में छात्रा के पिता के साथ मारपीट ओर छेड़छाड़ की जानकारी बजरंग दल से जुडें राम दांगी ओर अन्य लोगो को मिली। यहां हिंदूवादी इकट्ठा हुए ओर एक आरोपी को पकड़कर थाने ले गए। यहां दोनो भाईयों के खिलाफ पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।