एप डाउनलोड करें

Indore news : इंदौर को वोटिंग में भी नंबर 1 बनाना है : श्री कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Tue, 07 May 2024 01:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने किया मंथन 

इंदौर.

मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने रविवार देर रात इंदौर में लोकसभा चुनाव के निमित्त वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। 

बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी, उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी, मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे जी सहित विधायक गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने कहा कि इंदौर हर मामले में नंबर वन है। अब हमें मतदान में भी अपने शहर इंदौर को नंबर 1 बनाना है, इसलिए भाजपा परिवार के सभी सदस्य जुट जाएं। 

उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश के साथ ही देशभर में भाजपा की लहर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। 

बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे, श्री बाबूसिंह रघुवंशी, श्री जयपाल सिंह चावड़ा, श्री अशोक चौहान चंदू जी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next