एप डाउनलोड करें

Indore News : इंदौर में युवक ने पत्नी और ससुरालपक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर लगाई फांसी

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 22 Jan 2025 10:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सुसाइड नोट में अविवाहित लड़कों के नाम लिखा संदेश

इंदौर.

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी, सास, और साली की प्रताड़ना से परेशान था। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में इन सभी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। गौर करने वाली बात यह है कि युवक का तलाक पहले ही हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद पत्नी उसे परेशान कर रही थी।

सुसाइड नोट में लिखी पीड़ा

मृतक नितिन पडियार ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपनी मां के नाम संदेश लिखा और अविवाहित युवाओं को भी सलाह दी। नितिन ने लिखा कि उसकी पत्नी वर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा और साली मीनाक्षी उसकी जिंदगी को मुश्किल बना रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकार से कानून बदलने की मांग

सुसाइड नोट में नितिन ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा कानून महिलाओं के पक्ष में झुके हुए हैं, और इनका दुरुपयोग किया जा रहा है। उसने लिखा कि यदि सरकार ने इन कानूनों में बदलाव नहीं किया, तो कई परिवार बर्बाद होते रहेंगे।

युवाओं को दी विशेष सलाह

अपने नोट में नितिन ने अविवाहित युवाओं को संबोधित करते हुए लिखा कि शादी करने से पहले वे सोच-समझकर फैसला लें। उसने सुझाव दिया कि शादी से पहले एक एग्रीमेंट कर लें ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए लिखा कि, "भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें। अगर शादी करनी भी है तो एक एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें। किसी को अगर यह समझ आ जाए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाएं और अगर समझ ना आए तो खुद के बारी का इंतजार करें।"

पुलिस जांच जारी : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सुसाइड नोट की सामग्री को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले के सभी पहलुओं की जांच पूरी की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next