एप डाउनलोड करें

Indore news : पर्व व त्योहारों के दौरान महिलाएं निर्भीक होकर करें भक्ति, इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग करती रहेंगी शक्ति

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 06 Oct 2024 12:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप, भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल को लेकर थाना वार शक्ति दलों का गठन किया गया है। जिन्हे आज दिनांक 05.10.24 को  पुलिस आयुक्त कार्यालय पलासिया इंदौर से एडीश्नल पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा शक्ति दलों को ब्रीफ कर हरी झंडी देकर रवाना किया गया है। ये शक्ति दल नवरात्री पर्व के दौरान प्रत्येक दिवस भक्ति स्थलों जैसे गरबा पांडाल / भजन संध्या / कन्या पूजन / भंडारा आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास तैनात रहेंगी और लगातार पेट्रोलिंग करेंगी।      

महिला अपराधो पर अंकुश लगाने एवं नवरात्री के दौरान महिलाओ के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शक्ति दलों का गठन प्रत्येक थानावार किया गया है, जिसमे प्रत्येक थाने से 4-5 महिला पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति की महिला सदस्यों के साथ टू व्हीलर पर तैनात रहेंगी, जो क्षेत्र के गरबा पांडाल / भजन संध्या / कन्या पूजन / भंडारा आदि आयोजित धार्मिक कार्यक्रम स्थल पर लगातार पेट्रोलिंग करती रहेंगी और मनचलों /छेड़छाड़ करने वालों/कार्यक्रम के आसपास नशा करने वालों व रास्तों गलियों पर संदिग्ध दिखने वालो, अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगी और उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करेंगी। साथ ही वहां उपस्थित लड़कियों व महिलाओं व आयोजक महिलाओं से संवाद भी बनाये रखेंगी और कोई समस्या होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पंडालों/भक्ति स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस के शक्ति दलों को, एडिशनल कमिश्नर ने किया हरी झंडी देकर रवाना

शहर के विभिन्न भक्ति स्थलों पर शक्ति दल, निरंतर पेट्रोलिंग कर आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख करेंगी कार्यवाही।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next