एप डाउनलोड करें

Indore news : डॉक्टर्स की संगीत संस्था स्पंदन का अनूठा कार्यक्रम सुरीले सवाल 13 को

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 12 Oct 2024 08:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. त्योहारों के इस शुभ अवसर पर इंदौर के डॉक्टर्स की संगीत संस्था स्पंदन एक अनूठा कार्यक्रम लेकर आ रही है. “सुरीले सवाल” नामक इस कार्यक्रम में सभी गीत एक प्रश्न के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका उत्तर भी संगीत के माध्यम से दिया जाएगा.

यह कार्यक्रम रविवार, 13 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 बजे रविंद्र नाट्य गृह, इंदौर में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मलेशिया से डॉक्टर राजेन्द्र चौबे और बड़ौदा से डॉक्टर रूचि शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इंदौर के कई प्रतिभाशाली डॉक्टर संगीतकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे.

जिनमें डॉ. प्रमोद नीमा, डॉ. हेमंत मंडोवरा, डॉ. पिनाक भटनागर, डॉ. मून जैन, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. अतुल भट्ट और डॉ. निकिता भटनागर शामिल हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय लौंढे करेंगे.

स्पंदन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. मनोज भटनागर ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला है. इस अनूठे कार्यक्रम के माध्यम से डॉक्टर्स न केवल अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे बल्कि संगीत के माध्यम से एक संदेश भी देंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next