इंदौर. विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर नवरात्रि महोत्सव में 21 विद्वानों द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में चल रहे, सग्रहमख सहस्त्रचंडी महायज्ञ सहित विभिन्न अनुष्ठानों की पूर्णाहुति संपन्न हुई.
महानवमी के उपलक्ष्य में महायज्ञ में विशेष आहुतियां समर्पित की गई. इस महायज्ञ में कुल 1 लाख 81 हजार आहुतियां समर्पित की गई. महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में जैसे ही 1 लाख 81 हजार वीं आहुति संपन्न हुई. यज्ञशाला यज्ञ देवता के जयघोष से गूंज उठी. इसके पूर्व सुबह यज्ञ में तर्पण मार्जन एवं उसके बाद अपरान्ह में पूर्णाहूति हुई. संध्या को कन्या एवं सौभाग्यवती पूजन का क्रम आज भी जारी रहा.
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा, यदुनंदन माहेश्वरी एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन सांयकाल 108 दीपों से महाआरती में शामिल होने के लिए भक्तों का मेला लगातार जुटा रहा. मंदिर पर दुर्गा नवमीं के उपलक्ष्य में सुबह से भक्तों की कतारें लगी रही.
महायज्ञ में यजमान समूह की ओर से गोपाल महाजन सहित अनेक यजमानों द्वारा मां को प्रिय व्यंजनों मालपुए, खीरान, हलवा, शाकल्य, गोघृत, पान, त्रिमधु, अनारदाना आदि व्यंजनों की आहुतियां समर्पित की गई. विजया दशमी पर शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को सांय 6.30 बजे आश्रम परिसर स्थित शमी वृक्ष का पूजन महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं विद्वानों की मौजूदगी में किया जाएगा.