एप डाउनलोड करें

Indore News : बगैर अनुमति तथा बगैर पंजीकरण के संचालित बाल आश्रम को किया गया सील

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 12 Jan 2024 09:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर में बगैर अनुमति तथा बगैर पंजीकरण के संचालित एक बाल आश्रम पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत विजयनगर स्थित वात्सल्यपुरम बाल आश्रम के दस्तावेजों को जप्त कर उक्त बाल आश्रम को सील किया गया।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर श्री घनश्याम  धनगर के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण अधिकारियों की टीम ने आज विजय नगर क्षेत्र  में संचालित वात्सल्यपुरम बाल आश्रम का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि संस्था में 25 बच्चियां पंजीकृत हैं जो की 12 वर्ष  से कम आयु की हैं। जिसमें पांच बच्चियां अनाथ हैं। संस्था का जेजे एक्ट की धारा-41 के तहत पंजीकरण के कोई भी दस्तावेज नहीं पाये गये। ना ही बाल आश्रम संचालित करने की कोई अनुमति पाई गई। संस्था में सुरक्षा तथा दस्तावेजीकरण में अनेक कमियां पायी गई।

यहां कोई भी जवाबदार व्यक्ति उपस्थित नहीं पाया गया। अधिकारियों द्वारा संस्था के समस्त दस्तावेज जप्त कर संस्था को सील कर दिया गया है। इस आश्रम की समस्त बच्चियों को रेस्क्यू कर  मेडिकल कराने के पश्चात राजकीय बाल आश्रम एवं जीवन ज्योति बालिका गृह में भेजा गया।

कलेक्टर  द्वारा गठित निरीक्षण टीम में अनुविभागीय अधिकारी श्री घनश्याम धनगर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा, बाल कल्याण समिति सदस्य सुश्री संगीता चौधरी, शिक्षा विभाग की अधिकारी श्रीमती शांता तथा विजयनगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next