इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के जिले के बड़ा गणपति चौराहा स्थित शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक शिक्षिका जया पंवार के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर मल्हारगंज पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए शिक्षिका पर नाबालिक बच्चियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उनकी अनैतिक रूप से चेकिंग किए जाने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है की इस मामले में बच्चियों के माता-पिता के द्वारा एक आवेदन मल्हारगंज थाने पर दिया गया था।
मल्हारगंज क्षेत्र स्थित शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ हिटलर मैडम जया पवार द्वारा उनके पैड निकालकर चेकिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपित मैडम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद स्कूल में कई संगठनों द्वारा प्रदर्शन करने के बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के आधार पर प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया था, जिसके तहत बुधवार को जिला प्रसाशन की जांच कमेटी द्वारा स्कूल में टीचिंग स्टाफ के बयान लिए गए।
गुरुवार को पुलिस ने कमेटी की शिकायत पर जया पवार को जुवेनाइल एक्ट की धारा 75 के तहत आरोपी बनाते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। छात्रा ने पुलिस को बताया मुझे पीरियड्स थे, लेकिन जया मैडम कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं। मैंने मैडम से यह भी कहा कि आप फोन करके घर से मेरी मम्मी को बुला लो, लेकिन मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर था। मैंने रोते हुए कई बार यह बात कही कि मैडम मैं कपड़े नहीं उतार सकती, लेकिन उन्होंने मुझे धमकी दी कि यदि अपनी सलवार नहीं उतारेगी तो मैं खींचकर उतार दूंगी३ और इतना कहते-कहते मैडम ने मेरी सलवार खींच दी।
इसके बाद मेरा अंडर गारमेंट भी उतरवा दिया। मैंने कहा कि मुझे पीरियड्स हैं, तो मैडम ने मेरा पैड भी हटवाकर देखा, जिसके बाद मुझे बाथरूम से बाहर जाने के लिए कहा। वह स्कूल से निकलकर अपनी सहेली के घर गई, जहां सहेली के पिता को यह बात बताई।
घटना सामने आने पर पुलिस ने दो छात्राओं के बयान के बाद अन्य परिजन के बयान नहीं लिए थे। मैडम जया पवार ने जिन छात्राओं का सैनेट्री पैड हटाकर चेकिंग की थी, उनके परिजन के बयान पुलिस ने 9 अगस्त 2024 को दर्ज किए। वहीं शनिवार को अन्य परिजन के बयान भी लिए। परिजन द्वारा बताया गया कि उन्हें कैसे यह जानकारी लगी और वे किस समय स्कूल पहुंचे थे। सभी के बयान के बाद अब पुलिस अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेजेगी।