एप डाउनलोड करें

Indore news : गौरव दिवस पर इंदौर में CM की बड़ी घोषणा : इंटरनेशनल बनेगा नेहरु स्टेडियम

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 01 Jun 2023 09:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

देवी अहिल्या जन्मोत्सव पर 31 मई 2023 को गौरव दिवस की शाम बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान के सुरों से सजी। कार्यक्रम में सीएम शिवराजसिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान खान पान की व्यवस्था के लिए नेहरू स्टेडियम पर ही मिनी छप्पन दुकान और मिनी सराफा भी लगा। आयोजन बुधवार शाम 6.30 बजे से कृष्णलीला की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ था।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मप्र के दिलों की धड़कन है इंदौर। ये स्टेडियम मप्र की पहचान है। इसे जीर्णोद्धार और नवनिर्माण की जरुरत है। हम इस दिशा में कदम उठाएंगे। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम में बदलेंगे। इंदौर को सोलर सिटी बनाएंगे। एक घर, एक इलाका पूरा सोलर मय होना चाहिए। पर्यावरण को बचाना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने गानों की प्रस्तुति दी। सुनिधि ने सबसे पहले कमली कमली नी मैं कमली कमली गाना गाया। इसके बाद धूम 2 का गाना क्रेजी किया रे गाकर दर्शकों का दिल लूट लिया। 

कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता कृष्ण मुरारी मोघे भी मौजूद थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next