एप डाउनलोड करें

Indore News : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इंदौर आएंगे : आज से 2 दिसंबर तक आध्यात्मिक सेवा मेला आयोजित

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Thu, 28 Nov 2024 10:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को इंदौर आएंगे। वे यहां एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे "रग-रग हिंदू मेरा परिचय" विषय पर भाषण देंगे। दरअसल, इंदौर के लालबाग परिसर में आज से 2 दिसंबर तक आध्यात्मिक सेवा मेला आयोजित किया जा रहा है, जो नारी शक्ति को समर्पित रहेगा।

हिंदुओं को जोड़ने के उद्देश्य से पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। यह पदयात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी और 29 नवंबर को ओरछा धाम में समाप्त होगी।

पदयात्रा में साधु-संतों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। हर गांव में यात्रा के दौरान स्थानीय लोग भी इसमें जुड़ जाते हैं।

लालबाग परिसर के मेले में देवी अहिल्या बाई होल्कर पर आधारित "स्त्री से अहिल्याबाई होल्कर" नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। निमाड़ी समाज की युवतियां अपनी विशेष प्रस्तुति देंगी।

आयोजनों में मातृ-पितृ वंदन, कन्या पूजन, गुरु वंदन सहित अन्य नृत्य नाटिकाएं भी शामिल हैं। पांच दिवसीय सेवा मेला आम नागरिकों के लिए सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा। वहीं, प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।

पूरे परिसर को "नारी शक्ति" थीम पर सजाया जा रहा है। लालबाग परिसर के मुख्य द्वार पर भारत माता, लोकमाता देवी अहिल्याबाई, महारानी लक्ष्मीबाई और मीरा बाई के चित्रों को भी दर्शाया गया है।

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान इंदौर के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा और सचिव विनोद बिड़ला ने बताया कि आज शाम दशहरा मैदान से आराधना यात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए लालबाग पैलेस पहुंचेगी। उद्घाटन समारोह में संत त्रिदंडी श्रीमननारायण रामानुज और गुणवंत सिंह कोठारी मौजूद रहेंगे।

इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की प्रतिकृति भी यहां सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसी के साथ रणजीत हनुमान मंदिर, श्रीश्री विधाधाम मंदिर, बिजासन माता मंदिर, व्यंकटेश मंदिर और अविनाशी अखंड धाम आश्रम की सेवा गतिविधियां भी यहां देखने को मिलेंगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next