इंदौर.
जगदगुरू शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महास्वमीजी का 74 वां वर्धन्ती महा महोत्सव पारंपरिक वैदिक विधि विधान से मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्व्द परिषद के मुख्यालय पर आज 14 अप्रैल 2024 रविवार को प्रातः7.00 बजे से मनाया जाएगा.
परिषद एवम्।श्रृंगेरी शंकराचार्य भक्त मंडल के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया की पूज्य जदगुरूजी के चित्र का वैदिक विद्वानों के सान्निध्य में वैदिक विधि विधान से विभिन्न पूजा उपचारों से पूजन होगा.
आयुष्य सूक्त से अभिषेक एवम् श्रृंगेरीशंकराचार्य की आचार्य परंपरा पर पंडित सोमेंद्र शर्मा एवम् विद्व्द जन व्याख्यान देंगे. प्रचार प्रमुख, ज्योतिष परिषद एवम् भक्त मंडल.