एप डाउनलोड करें

Indore news : संस्था कला स्तंभ द्वारा : दो दिनी हेरीटेज आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 13 Apr 2024 08:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. विश्व कला दिवस के अवसर पर संस्था कला स्तंभ द्वारा 14 एवं 15 अप्रैल 2024 को बड़ा रावला पैलेस, जूनी इंदौर में हेरीटेज आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है।

कला स्तंभ के निदेशक पुष्कर सोनी एवं संस्थापिका सपना कटफर ने बताया कि आयोजन में भाग लेने के लिए कला जगत से जुड़े देश-विदेश के अनेक मेहमान इंदौर आ रहे हैं।

इसमें प्रमुख रूप से कैलिफोर्निया से डेम डॉ. मुन्नी आयरनी, नई दिल्ली से डॉ.अमिताभ श्रीवास्तव, मुंबई से जलपा विथलानी , भोपाल से स्मिता भारद्वाज, इंदौर से माधवी मंडलोई जमीदार, उन्नति सिंह एवम् सुचित्रा साजिद धनानी शामिल हैं।

आयोजकों ने बताया कि हेरीटेज आर्ट एग्जिबिशन में देशभर के 65 कलाकारों की 100 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही है।आयोजन में आर्ट टॉक, लाइव पेंटिंग ,स्कल्पचर और रंगोली कला प्रदर्शन के साथ शायरों की महफिल का आयोजन होगा। आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 07 बजे तक सभी कलाप्रेमियों के लिए खुला रहेगा।

रूबरु कार्यक्रम : देश - विदेश से आ रहे सभी अतिथि प्रातः 10.30 बजे अभिनव कला समाज़ में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के 'रूबरु' आयोजन में मीडिया से मुख़ातिब होंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next