एप डाउनलोड करें

Indore news : भगवान महाकाल और मां बगलामुखी के 1500 महिलाओं को कराए दर्शन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 06 Sep 2024 12:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. जनकार्य समिति प्रभारी और पार्षद राजेंद्र राठौर के नेतृत्व में कल1500 से ज्यादा महिला-पुरुषों को उज्जैन और नलखेड़ा ले जाकर बाबा महाकाल और देवी बगलामुखी माता के दर्शन कराए गए. श्रद्धालुओं को 12 बसों से ले जाया गया था. बड़ी संख्या में कारों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे, जिनका मंदिर समिति की ओर से भव्य स्वागत भी किया गया.

पार्षद राजेंद्र राठौर ने बताया कि वे हर वर्षसावन के महीने में अपने वार्ड के रहवासियों को बाबा महाकाल और नलखेड़ा में बगलामुखी माता के दर्शन के लिए ले जाते हैं. ये सिलसिला करीब 25 वर्ष से चल रहा है. इसी कड़ी में कल वे अपने वार्ड क्र. 32 के 1500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को उज्जैन और नलखेड़ा ले गए, जहां उन्होंने बाबा महाकाल और देवी बगलामुखी माता के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया.

इस यात्रा में महिलाओं की संख्या ज्यादा रहती हैं. कल भी बसों मेंं महिलाएं जबकि अन्य वाहनों से पुरुष श्रद्धालु उज्जैन के बाबा महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद सभी नलखेड़ा स्थित देवी बगलामुखी माता के दर्शन के लिए गए, जहां मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया.

समिति की ओर से राठौर समेत अन्य नेताओं एमआईसी सदस्य जीतू यादव व अन्य को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने न केवल भजनों की प्रस्तुति दी, बल्कि नृत्य भी किया. पूरा आयोजन भक्तिमय था. नलखेड़ा में श्रद्धालुओं ने दाल-बाफले की लुत्फ भी लिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next