इंदौर. दिगंबर जैन समाज न्यू देवास रोड द्वारा छत्रपति नगर (दलाल बाग) में विराजित परम पूज्य 108 मुनि वि नम्र सागर मुनिराज के चरणों में श्रीफल समर्पित कर आर्शीवाद प्राप्त किया. समाज की ओर से संरक्षक पूनमचंद सतभैया ने न्यू देवास रोड जि नालय पर पधारने का आग्रह किया.
इस पर गुरुदेव ने स्वीकृति प्रदान कर आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर दयोदय ट्रस्ट द्वारा मनीष जैन व सुधीर जैन परिवार को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूनमचंद सतभैया, सुनील जैन, अनिल जैन विवेक सतभैया, हीरालालजी जैन, सुरेश बंडी, सुधीर जैन, शैलेंद्र जैन, हेमंत जैन, अनिल, मनीष जैन, महेश जैन, अमित गदिया आदि समाजजन उपस्थित थे.