एप डाउनलोड करें

इंदौर महापौर : ताई-भाई और सांई की खींचतान में पुष्यमित्र भार्गव बीजेपी के महापौर

इंदौर Published by: पुलकित पुरोहित Updated Tue, 14 Jun 2022 11:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (पुलकित पुरोहित की कलम से...) इंदौर में महापौर के टिकट के लिए बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. ताई-भाई और सांई के समर्थकों में रेस मची हुई है. शहर के दिग्गज नेता ताई सुमित्रा महाजन, भाई कैलाश विजयवर्गीय  और सांई शंकर लालवानी अपने अपने समर्थकों को शहर की सरकार में मुखिया के रूप में देखना चाहते हैं. वे पर्दे के पीछे से लॉबिंग कर रहे हैं. यही वजह है कि टिकट फाइनल करने में बीजेपी आलाकमान के पसीने छूट रहे हैं. वही भाजपा आलाकमान ने पुष्यमित्र भार्गव को इंदौर महापौर प्रत्याक्षी बनाने की घोषणा होते ही उनके निवास पर समर्थकों ने ढोल-नकाड़े के साथ जश्न माना रहे हैं.

संघ के चेहरे पुष्यमित्र भार्गव को उम्मीदवार बनाया

इंदौर में बीजेपी ने लंबे विचार मंथन के बाद संघ के चेहरे पुष्यमित्र भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। भार्गव 41 साल हैं जो छात्र जीवन से ही एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। मेयर पद के लिए इनका मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से होगा। सूत्रों का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान डॉ निशांत खरे और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक अन्य दावेदार को उम्मीदवार बनाना चाहते थे। लेकिन संघ की पृष्ठभूमि वाले पुष्यमित्र भार्गव को उम्मीदवार बनाया गया।

ये खबर भी पढ़े : 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next