इंदौर । अप्रैल माह की शुरूआत ही खतरे के निशान से हुई. कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक मरीजों ने नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं. 2 अप्रैल 2021 रंगपंचमी पर कोई राहत नहीं मिलती हुई दिखाई दी और उलटा हो गया...अब मरीजों ने इंदौर में खतरा बढ़ा दिया है. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के द्वारा लगातार जागरूकता का संदेश देकर कोरोना से संबंधित अपील का इंदौरवासीयों पर कोई भी असर पड़ा. मध्यप्रदेश में कोरोना की दुसरी लहर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह दिन-रात जनता की चिंता कर रहे है लेकिन इंदौरवासी जानबूझकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहें वही शासकीय कर्मचारी भी लापरवाह दिखाई दिए. प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा इंदौर शहर के कई मोहल्लों में देखने को मिल रहा हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 708 नए संक्रमित मरीजों ने एक नया कीर्तिमान बनाया, जो बेहद ही चिंता का विषय हैं. देर रात 3867 टेस्ट में से 3102 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 708 पॉजिटिव मिले वही 45 रिपीट पॉजिटिव केस आए. वहीं 416 मरीजों स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अभी भी जिले में 4867 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा हैं या हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार कल फिर चार जनों की मौत के साथ अब आंकड़ा 969 तक पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्थास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने 1 अप्रैल 2021 को कोरोना बुलेटिन जारी किया। नोट : सुविधानुसार चार्ट देखे : (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️