इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री श्याम जी दवे एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश जी दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री शिवलाल जी व्यास की धर्मपत्नि एवं सांवरिया रामायण मंड़ल सचिव श्री सचिन व्यास, श्री जतिन व्यास की पूजनीय माताजी श्रीमती हीरामणी व्यास (गांव. खांखला) का दिनांक 20 मई 2019 को इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया था, जिसका उत्तराकार्य श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज भवन इंदौर परिसर में चल रहा था तभी व्यास परिवार ने अपनी ओर से इच्छा जाहिर करते अध्यक्ष को बताया कि ब्रह्मलीन श्रीमती हीरामणी व्यास की स्मृति में दसवां कार्यक्रम के लिए सर्व सुविधायुक्त दो चेयर कुर्सी पालीवाल समाज को भेंट करने की मंशा बताई, जिसे समाज अध्यक्ष श्री श्याम जी दवे ने समाजजनों के समाने जानकारी देते हुए बताया कि दसवां क्रियाकर्म में उपयोग आने वाली दो चेयर कुर्सी समाज को भेंट की गई, जिसे समाज सदस्यों की मौजूदगी में सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।
इस दौरान व्यास परिवार के सर्वश्री उदयलाल व्यास, ऊंकारलाल व्यास, नानालाल व्यास, सोहनलाल व्यास, लेहरूलाल व्यास, चुन्नीलाल व्यास, कन्हैयालाल व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, मनोहरलाल व्यास, भगवती व्यास, पुरूषोत्तम व्यास, मिट्ठूलाल व्यास, बंशीलाल व्यास, मनोहरलाल (एडवहोकेट), प्रकाश व्यास, नितिन व्यास (एडवहोकेट), आर्यन व्यास, नव्य व्यास, चिन्मय व्यास सहित समाज मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, कार्यकारिणी सदस्य पूर्णाशंकर पुरोहित, धर्मनारायण पुरोहित, समाजसेवी पूर्व समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, भंवरलाल पुरोहित, लक्ष्मीनारायण व्यास, उदयलाल व्यास, सुंदरलाल व्यास, लाला भाई साहब, बालकृष्ण बागोरा, प्रेमनारायण जोशी, बाबू पुरोहित, शेखर बागोरा, ओम व्यास, धर्मन्द्र पुरोहित (भूरी), अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, महेश जोशी, घनश्याम जोशी, प्रेम बागोरा, नरेन्द्र बागोरा, शंकर जोशी, भगवती पुरोहित, पवन जोशी, मुकेश जोशी, कैलाश दवे, सुरेश पालीवाल, आनंदी त्रिवेदी आदि मौजूद थे। सेवा कार्य में हमेशा अग्रणी भूमिका अदा करने में विशेष योगदान एवं सहयोगी संस्थाएं पालीवाल सोशल ग्रुप, श्री सांवरिया रामायण मंडल, जय जगदीश सेवा संगठन, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल के प्रति भी समाज अध्यक्ष श्री श्याम जी दवे ने आभार व्यक्त किया।
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री श्याम जी दवे एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश जी दवे ने आगे बताया कि समाज में कई सहयोगीयों ने काफी सराहनीय योगदान एवं सहयोग प्रदान कर समाज को प्रगतिशील बनाने में कार्यकारिणी का हाथ मजबूत कर रहे है, ऐसे सभी सहयोगकर्ता के प्रति समाज कोटि...कोटि धन्यवाद...आभार प्रकट करते हुए आशा करता है कि भविष्य में भी समाजहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय शीघ्र लिए जाएगे। अच्छे ओर नेक कार्य करने वाले सभी समाजजनों को पुन : धन्यवाद...आशा है कि आपका इसी प्रकार स्नेह सतत् समाज कार्यकारिणी को मिलता रहेगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora, Mahesh Joshi ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...