एप डाउनलोड करें

संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल की अनुकरणीय सार्थक पहल : पालीवाल समाज के भंडार गृह में की वृद्वि

इंदौर Published by: अनिल बागोरा-पुलकित पुरोहित Updated Sat, 25 Oct 2025 02:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल बागोरा-पुलकित पुरोहित

इंदौर. संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल इंदौर एक ऐसा अनुकरणीय संगठन है, जो दुसरों की पहचान को स्थापित करते हुए, हमेशा दुसरों भाई के साथियों के बारे में जन सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने में अब्वल रहा हैं. 

जब भी समाजहित की बात करना हो, हमेशा संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के सदस्य आगे नजर आते हैं, आज इसी कड़ी में मंडल के सदस्यों ने पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास, मंत्री श्री विजय जी जोशी एवं भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण जी पुरोहित की मौजूदगी में पालीवाल समाज को संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल सदस्यों की और से भंडार गृह में 5 तपेले मय ढक्कन के साथ 2 बडी़ भट्टी सप्रेम भेंट की.

इस अवसर पर पालीवाल गौरव संपादक श्री सुरेश दवे, पालीवाल वाणी मीडिया समूह के प्रबंध संपादक श्री अनिल बागोरा, संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के प्रेरणास्त्रोत श्री मुकेश उपाध्याय, श्री शंकर जोशी, सी पी पुरोहित (अभिभाषक), प्रसिद्व भक्त गायक श्री शुभम व्यास, श्री सौरभ व्यास, ब्राह्मण संगठन के युवा नेता श्री विशाल पुरोहित सहित कई समाजसेवी मौजूद रहें.

संगठनात्मक सफलता पनपती

पालीवाल गौरव संपादक श्री सुरेश दवे एवं संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के प्रेरणास्त्रोत श्री मुकेश उपाध्याय एक वो केंद्र बिंदू और दूरदर्शिता वह बीज है, जिससे संगठनात्मक सफलता पनपती है...स्पष्ट और प्रभावशाली दूरदर्शिता वाले समाजसेवी टीम के सदस्यों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं... व्यक्तिगत लक्ष्यों को संगठनात्मक उद्देश्यों के साथ संरेखित करते हुए दूरदर्शी समाजसेवी भविष्य के रुझानों और चुनौतियों का अनुमान लगाते हैं,...और अपने संगठनों को बदलते धार्मिक, समाजिक परिदृश्यों में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए एक टीम तैयार कर रहे हैं, जो आगे जाकर समाज का एक भविष्य बनेगी...! 

नेतृत्व में विपरीत परिस्थितियों को सहने, उनमें ढलने और उनसे उबरने की क्षमता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं....लचीले समाजसेवी अनेक दबाव में भी संतुलन बनाए रखते हैं,... धैर्य और तर्कसंगतता का परिचय देते हैं. वे आशा का संचार करते हैं और कठिन चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बावजूद टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाते हुए समाजसेवा में अपनी टीम के साथ एक महत्ती भूमिका में दिखाई देते हैं...,और उसी का नाम है, संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल....!

संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल में संबंध बनाने और बनाए रखने की क्षमता इनकी एक प्रमुख बाहरी विशेषता हैं... मज़बूत पारस्परिक कौशल सेवा कार्य को विविध व्यक्तियों से जुड़ने और एक सामंजस्यपूर्ण संगठनात्मक वातावरण बनाने में सक्षम बनाते हैं... प्रभावी समाजसेवक संघर्षों को सुलझाने, सहयोग को बढ़ावा देने और टीम के सदस्यों के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने के लिए अपने पारस्परिक कौशल का उपयोग करते हैं, जो इनकी एक ताकत दर्शाती हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next