एप डाउनलोड करें

BRTS कॉरिडोर के नौलखा से एलआईजी चौराहे तक एलिवेटेड कॉरिडोर ट्रैफिक फंसा : नए सर्वे पर निर्णय लेंगे : कलेक्टर

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sat, 06 Apr 2024 10:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. बीआरटीएस कॉरिडोर के नौलखा से एलआईजी चौराहे तक के बॉटलनेक हिस्से पर बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर ट्रैफिक सर्वे में फंसता नजर आ रहा है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा किए गए ताजा सर्वे में खुलासा हुआ है कि एलआईजी, एमआर-9 से नौलखा भंवरकुआं की ओर 15.4 फीसदी वाहन ही सीधे जाते हैं। वहीं भंवरकुआं से एलआईजी की ओर आने वाले मात्र 4.9 फीसदी हैं। पूर्व में जो सर्वे किया गया था वह यह मानकर किया गया था कि 40 फीसदी ट्रैफिक इस पर से जाएगा।

सर्वे के अनुसार बीआरटीएस पर पीक समय में प्रति घंटे 2.4 लाख वाहन गुजरते हैं। यह ट्रैफिक भंवरकुआं, नौलखा से एलआईजी या इससे विपरीत दिशा में सीधा नहीं आ रहा है। 60 से 70 फीसदी वाहन बॉटलनेक के चौराहों और क्राॅस सड़कों से आवाजाही करते हैं।

यह सर्वे ट्रैफिक कंसल्टेंट समूह ने सुबह 7 से 11 व शाम 5 से 9 बजे के बीच प्रति घंटे गुजर रहे वाहनों के आधार पर किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बीआरटीएस पर सीधे आवाजाही वाले वाहन चालक बहुत कम संख्या में हैं।

इस तरह की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है एलिवेटेड ब्रिज में जाने के लिए

  • जाने में - भंवरकुआं की ओर से चढ़ने वाले वाहन सिर्फ गीता भवन में उतर सकेंगे, यहां से वाहनों के चढ़ने की भी सुविधा रहेगी।
  • आने में - एमआर-9 से एलआईजी की ओर से चढ़ने वाले गिटार चौराहा और शिवाजी वाटिका पर उतर सकेंगे, यहां से ऊपर जाने की सुविधा भी रहेगी।
  • वाहनों की आवाजाही इस तरह
  • एलआईजी, एमआर-9 से भंवरकुआं, नौलखा की ओर - 15.4 प्रतिशत
  • (इसमें एमआर-9, गिटार चौराहे, शिवाजी वाटिका से चढ़ने वाले व उतरने वाले शामिल)
  • भंवरकुआं, नौलखा से एमआर-9 की ओर- 4.9 प्रतिशत
  • (इसमें नौलखा की ओर से चढ़ने वाले, गीता भवन पर उतरने और चढ़ने वाले शामिल)

ये परेशानियां आ सकती हैं

निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ने तीन स्थानों पर कट दिए हैं। इससे जाम बढ़ेगा क्योंकि टू लेन ब्रिज बनाने के बाद सर्विस रोड पर वाहन फंसेंगे। दूसरा ऊपर जाने के लिए लंबा घूम कर आना होगा। जैसे भंवरकुआं से एलआईजी की ओर सिर्फ गीताभवन पर ही कट है। यदि वाहन चालक को शिवाजी वाटिका उतरना है तो उसे मधुमिलन चौराहा घूम कर आना होगा। वहीं एलआईजी से गीताभवन की ओर आने वाले वाहन चालक को गीताभवन चौराहा आने के लिए कृषि कॉलेज चौराहा घूम कर आना होगा।

नए सर्वे पर निर्णय लेंगे

एलिवेटेड ब्रिज के लिए किया गया फिजिबिलिटी सर्वे पुराना हो गया था। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सर्वे कराया गया है। इसके परिणामों का अध्ययन कर रहे हैं। इसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

  • -आशीष सिंह, कलेक्टर
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next