एप डाउनलोड करें

ऑपरेशन प्रहार के तहत् क्राइम ब्रांच इंदौर की प्रभावी कार्यवाही

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 23 Oct 2022 08:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • अवैध मादक पदार्थ (चरस) तस्कर गिरफ्तार

इंदौर : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने वाले तस्करों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं. उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर आवश्यक कार्यवाही के लिए क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया है.

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्राँच को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक भागीरथ पूरा चौकी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास में अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने के लिए खड़ा है. सूचना पर तत्काल क्राईम ब्राँच व थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आरोपी (1)अमन सैयत पिता सलीम फिरदोशी निवासी मकान नंबर 09 मिर्जा नईम बैग मार्ग, उज्जैन को घेराबंदी कर पकडा. जिसकी विधिवत तलाशी लेते उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 150 ग्राँम (चरस) मिला, जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया.

आरोपी अमन सैयद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (चरस)150 ग्राँम (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रुपए), 01 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए, आरोपी के विरुद्ध थाना बाणगंगा में  8/20 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर की गई वैधानिक कार्यवाही. प्रकरण में विवेचना जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next