एप डाउनलोड करें

भारत की जबरदस्त जीत : हार्दिक-कोहली की विराट पारी, अर्शदीप सिंह की ‘हैट्रिक’, पल-पल बढ़ता रहा रोमांच

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 23 Oct 2022 06:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेलबर्न : भारत ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान को चार विकेट से हराया. विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता. इससे पहले अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.

 भारत ने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड के अपने पहले मुकाबले में में पाकिस्तान को हरा दिया. भारत की जीत में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. इन दोनों बल्लेबाजों ने ना सिर्फ मुश्किल में फंसी टीम इंडिय़ा को संकट से उबारा, बल्कि जीत भी दिलाई. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली आखिर तक डटे रहे. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 78 गेंद में 113 रन की पार्टनरशिप हुई. भारत की जीत में इस साझेदारी का सबसे अहम रोल रहा. 

मेलबर्न में पाक को चटाई धूल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान रविवार को 4 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। भारत ने 160 का टारगेट 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल किया। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए।

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में नसीम शाह ने केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर रोहित शर्मा आउट हो गए। छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। पावरप्ले में 31 रन बने और 3 विकेट गिरे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट लिए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next