इंदौर.
इंदौर में जारी मूसलाधार बारिश के बीच नगर पालिक निगम की आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर कार्यरत है। इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव सोमवार को मधुमिलन चौराहे पहुंचे, जहां उन्होंने जलभराव से निपटने में जुटी टीम का उत्साहवर्धन किया।
महापौर ने टीम के कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ अल्पाहार भी लिया। महापौर ने कहा कि प्रतिदिन जलभराव और बारिश से जुड़ी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों से अपडेट भी ले रहे हैं।
इंदौर के नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अमला निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद पंखुड़ी डोसी, ज़ोनल अधिकारी और अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।