एप डाउनलोड करें

डॉ. अर्पण जैन तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sun, 06 Apr 2025 02:35 AM
विज्ञापन
डॉ. अर्पण जैन तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मातृभाषा उन्नयन संस्थान की साधारण सभा आयोजित

इंदौर. हिन्दी के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान की वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने की.

शारदे वंदना से आरंभ साधारण सभा का संचालन संस्थान के सचिव गणतंत्र ओजस्वी ने किया. अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ. जैन ने विगत वित्तीय वर्ष में संस्थान की उपलब्धियाँ, कार्य कलाप आदि प्रस्तुत किए. इसके बाद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय-व्यय का ब्यौरा पटल पर प्रस्तुत किया.

संस्थान के संवैधानिक नियमानुसार डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने अपने पद से त्यागपत्र पटल पर दिया, किन्तु सदस्यों ने असहमति व्यक्त करते हुए संरक्षक राजकुमार कुम्भज की अनुशंसा से पुनः तीन वर्षों के लिए डॉ. जैन को ही ध्वनिमत से संस्थान का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना. उनका यह तीसरा कार्यकाल होगा.

संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों एवं कार्यकलापों पर सभी सदस्यों ने संतोष जताते हुए प्रतिबद्धता से कार्य करने का किया. डॉ. अर्पण जैन ने नई कार्यकारिणी का गठन किया. जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, इन्दौर से राष्ट्रीय सचिव भावना शर्मा, नईदिल्ली से राष्ट्रीय सहसचिव सपन जैन काकड़ीवाला, अलीराजपुर से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, इन्दौर से एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के डॉ. नीना जोशी, इन्दौर, गणतंत्र ओजस्वी, आगरा, प्रेम मंगल, इन्दौर निर्वाचित किए गए.

इसके साथ संस्थान का संचालित हिंदी आन्दोलन के विस्तार की कार्य योजना प्रस्तुत की। साथ ही, हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने संबंधित याचिका लगाने सहित गाँव गाँव में हिन्दी प्रचार, महाविद्यालयों में हिन्दी सभा आयोजित करने आदि विषयों पर भी सदस्यों ने सहमति व्यक्त करते हुए स्वीकृति प्रदान की। अंत में आभार भावना शर्मा ने व्यक्त किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next