एप डाउनलोड करें

MY अस्पताल में डॉक्टर ने घायल मरीज को जड़े थप्पड़ : जूनियर डॉक्टर निलंबित

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 29 Oct 2023 01:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में इलाज के लिए आए एक एचआईवी मरीज को जूनियर डॉक्टर ने दनादन कई चांटे जड़ दिए इस घटना का जैसे ही सोशल मीडिया में विडिओ वायरल हुआ इसके बाद मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टर को न सिर्फ निलंबित कर दिया गया बल्कि जांच समिति बना कर 3 दिन के अंदर इस मामले की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है.

जिस समय की यह घटना है वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने डॉक्टरों की इस हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉक्टर मरीज के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. डॉक्टरों ने युवक पर उनके साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार शाम की है. 

एम वॉय हॉस्पिटल अधीक्षक पीएस ठाकुर के अनुसार पिटाई का कारण बताया जा रहा है कि पेशेंट ने खुद के एचआईवी पॉजिटिव यानी एड्स संक्रमित होने की जानकारी छुपाई थी. ड्रेसिंग के दौरान जब इलाज कर रहे डाक्टरो को उसके एचआईवी पीड़ित होने की जानकारी लगी तो जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल ने एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. पिटाई के बाद इस घटना का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विभागाध्यक्ष ने ऑर्थोपेडिक के जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा महात्मा मेडिकल कॉलेज के डीन, सजंय दीक्षित ने जांच समिति का भी गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next