इंदौर। पुरुषोत्तम मास के अवसर पर संस्था माँ रूपकुंवर द्वारा घर में पूज्य और आराध्या तुलसी जी के पौधे का वितरण व कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण किए गए। संस्था अध्यक्ष श्री गिरीश जोशी एवं विनोद महेता ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोरोना जैसी महामारी में तुलसी का नित्य सेवन एवं कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने का जागरूकता अभियान बाबा रंजीत हनुमान मंदिर से प्रारंभ किया गया एवं संस्था द्वारा फुटपाथ एवं मंदिरों के बाहर बैठे जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किए गए। आने वाले दिनों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर संस्था पदाधिकारी द्वारा भव्य पैमाने पर तुलसी के पौधों का वितरण करने का अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम में मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर के सर्वश्री गोपाल जोशी, विनोद मेहता, रवि मेहता, विकास मेहता, पीयूष मेहता, नीलेश जोशी, कोच हर्ष जोशी आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Vishal Purohit-Pulkit Purohit...✍️
?* निःशुल्क सेवाएं :* खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406