इंदौर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी धर्मशाला, जूना तुकोगंज इंदौर में दिनांक 22 सितंबर 2025, सोमवार, को तिथि-एकम, शारदीय नवरात्रारंभ पर माँ अन्नपूर्णा माताजी मंदिर के गर्भगृह का पुनः लोकार्पण का कार्यक्रम विधि-विधान से संपन्न हुआ.
माँ अन्नपूर्णा माताजी की स्थापना 28 मई 1990 को तत्कालीन भामाशाह सेठ श्री प्रताप पिता जालम जी व्यास (ग्राम. खांखला) के द्वारा की गई थी. अब, उनके सुपुत्र श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास एवं पौत्र श्री जयेश जी व्यास ने अपने माता-पिता ब्रह्मलीन प्रताप जी व्यास एवं ब्रह्मलीन श्रीमती अनुसुईया देवी व्यास की पुण्य स्मृति में गर्भगृह को मार्बल से नवश्रृंगारित कर समाज को समर्पित किया.
विशेष रूप से मंदिर के अंदर और बाहर मार्बल पर वैदिक मंत्रों का अंकन कराया गया है, जिसके लिए राजस्थान के सुप्रसिद्ध शिल्पकारों की सेवाएँ ली गईं. पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन एवं शुद्धि हवन के साथ नव श्रृंगारित मंदिर पालीवाल समाज को अर्पित किया गया.
इस अवसर पर पालीवाल समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास, निरीक्षण मंडल सदस्य श्री मोहनलाल जी बागोरा (एडवोकेट), मंत्री श्री विजय शंकर जी जोशी, सह मंत्री श्री मदनलाल जी बागोरा, कोष मंत्री श्री शिवलाल जी पालीवाल, शिक्षा मंत्री श्री रेवाशंकर जी पुरोहित एवं कार्यकारिणी पदाधिकारी श्री जमनालाल जी व्यास, श्री शिवलाल जी पुरोहित, श्री रमेश जी दवे, श्री ओम प्रकाश जी जोशी, श्री प्रमोद जी दवे, श्री मुकेश व्यास, श्री राहुल जी पुरोहित, श्री मुकेश जी बागोरा जी तथा ललित जी बागोरा, श्री सुरेश जी दवे, श्री राजेश जी जोशी एवं उनके समस्त साथी गणों के साथ ही भागवत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संतोष जी बागोरा, श्री कपिल जी पुरोहित, श्री भास्कर जी जोशी, श्री कमलेश जी जोशी, श्री मुकेश जी जोशी, श्री दिनेश जी दवे, श्री हेमंत जी दवे, श्री हेमंत जी व्यास, श्री कुणाल जी जोशी, श्री प्रवीण जी पुरोहित सहित बड़ी संख्या में अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे.
उपस्थित समाजजन ने भाव प्रकट किए कि “यह श्रृंगारित मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बनेगा. अंत में आभार वरिष्ठ समाजसेवी, भामाशाह श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास एवं युवा उद्योगपति श्री जयेश जी व्यास ने माना. उक्त जानकारी युवा उद्योगपति श्री जयेश व्यास एवं दबंग युवा समाजसेवी भास्कर जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.