एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज को दवे परिवार ने समर्पित किया हेलीकॉप्टर पंखा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 16 Aug 2024 02:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस महोत्सव पर्व धूमधाम तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर सेठ ब्रह्मलीन श्री पुरुषोत्तम पिता शंकरलाल जी दवे इंदौर (ग्राम. ब्राह्मण टुकड़ा) की पवन स्मृति में उनके परिजनों ने श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में स्थित पालीवाल समाज धर्मशाला में समाजजनों को गर्मी में राहत मिल सके, इसके लिए समाज को करीब ₹2,00,000 की लागत का हेलीकॉप्टर पंखा भेंट किया. 

इस अवसर पर पूरा दवे परिवार ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर समाज में सराहनीय कार्य किया. इस मौके पर समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास ने दवे परिवार की सराहनीय भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि दवे परिवार ने समाज में हमेशा अपना उल्लेनीय योगदान दिया है, इनकी सेवाओं के प्रति समाज आभार व्यक्त करता है और आशा व्यक्त करता है कि समाज में जब भी कोई सेवा होगी तो दवे परिवार सेवा करने से पीछे नही हटेगा. मंत्री श्री विजय जी जोशी सहित प्रबंध कार्यकारिणी ने दवे परिवार का आभार व्यक्त किया. 

विभिन्न संगठनों ने दवे परिवार की सराहना करते हुए बधाई दी...!!

● पालीवाल वाणी समाचार पत्र

● इंदौर मेरी पहचान

● संस्था ब्राह्मण परिवार

● श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल

● पालीवाल गौरव

● पालीवाल सखी

● पालीवाल किरण

● पालीवाल न्यू

● संस्था दवे ग्रुप

● श्री सांवरिया रामायण मंडल

● जय मेंवाड़ रामायण मंडल

● पालीवाल सोशल ग्रुप

● चारभुजा मित्र मंडल

● श्री मेनारिया युवा

● पालीवाल जय अंबे ग्रुप

● सांई ज्योति फाउंडेशन

● मुकेश उपाध्याय मित्र मंडल

● पालीवाल बजरंग मंडल

● माँ शक्ति सेवा मंडल

● संस्था प्रयास

● संस्था ब्राह्मण इंदौर

● श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल

● पालीवाल गणेश मंडल

● चारभुजा भक्त मंडल

● संस्था श्रीजी

● माँ कालका गरबा मंडल

● रिद्धिसिध्दी गणेश मंडल

● सर्वशक्ति भजन मंड़ल इंदौर

● श्री कैलाश बागोरा मित्र मंड़ल इंदौर

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next