एप डाउनलोड करें

COVID VACCINATION : तीसरी लहर को देखते हुए इंदौर कलेक्टर की जनता को चेतावनी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 19 Jun 2021 11:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा है कि हमें आने वाले समय के लिए अभी से सचेत रहना चाहिए। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार भी 6 से 8 सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जतायी गई है। ऐसे में हम सभी के लिए यह बेहद ज़रूरी हो जाता है कि प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण हो जाए।  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस चेतावनी को देखते हुए ज़िले के सभी नागरिकों से अपील की है कि 21 जून को टीकाकरण के इस महा अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये सभी टीकाकरण केंद्रों में प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज की व्यवस्था रखी गई है कलेक्टर द्वारा प्रत्येक विधानसभावार क्षेत्र अनुसार टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। साथ ही कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है की वैक्सीनेशन महाअभियान के साथ और बाद में शुरू होगी सख्ती वैक्सीन न लगवाने वालो के ऊपर प्रतिबधं लगाए जायेंगे और शासकीय सुविधाओ से लेकर राशन तक का लाभ बिना वैक्सीन नही मिलेगा और बाजारों में भी वैक्सीन सर्टिफिकेट न होने पर व्यापार नही कर पाएंगे और अगर कोई व्यापारी नियमो का उलंघन करता पाया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इंदौर प्रशासन और कलेक्टर द्वता स्पष्ट किया जा चूका है की आने वाले समय में वैक्सीनशन सर्टिफिकेट ही कई जगह आपका पहचान पत्र के रूप में कार्य करेगा अथवा वैक्सीन सर्टिफिकेट पास रखना किया जा सकता है अनिवार्य।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next