इंदौर । शहर में तेजी से फैल रहा कोविड-19 कल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव 232 मरीज चिंता में डाल रहे वही 76 रिपीट पॉजिटिव सेम्पल संख्या में अचानक वृद्वि होने से प्रशासन को सख्त कदम पड़ रहे है। जनता की लापरवाही कहे या फिर प्रशासन ने आंख मुंद कर इंदौर में तमाम आयोजन की खुली छूट देने का नतीजा यहां रहा कि एक सप्ताह से लगातार 200 से अधिक मरीज फिर हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं या फिर घरों में अपना इलाज करा रहे हैं तथा लगातार रिपीट केस भी ज्यादा आने से इंदौरवासी फिर भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खुल्लेआम धाज्जियां उड़ा रहे हैं। चारों तरफ नजर उठाकर देखिए जनता लापरवाह दिख रही हैं। प्रशासन बार-बार जनता को चेता रहा है कि कोरोना गया नहीं हैं, पूरे प्रदेश में आंगद की तरहा पैर पसार रहा हैं, लेकिन जनता है कि सुनने को तैयार ही नहीं हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️