एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना कहर : कल 28 आज 30 जनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई : जांच में 401 लोग नेगेटिव निकले

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Fri, 08 May 2020 06:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। इंदौर में कोरोना कहर के चलते कल 28 कोरोना मरीज मिलने के बाद आज फिर 30 जनों की पॉजीटिव रिपोर्ट समाने आने से चिंता की लकीरें खींच आई है। हालांकि जांच में 401 लोग नेगेटिव निकले हैं। दो दिनों में 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद इंदौर के और कई मोहल्ले संक्रमण वायरस की चपेट में आ गए। इसमें सर्वाधिक नेहरू नगर के एक ही परिवार के 10 लोगों सहित 17 लोग शामिल हैं, वहीं श्री नाथ विहार कालोनी के साथ ही अशोका विहार, माणिकबाग के एक ही घर के तीन सदस्य कोरोना संक्रमण की सूची में शामिल हो गए हैं। आज की रिपोर्ट पुलिस और जेल प्रहरियों के लिए भी चिंताजनक रही। शहर के पुलिस जवान और जेलकर्मी आज कोरोना पॉजिटिव की सूची में शामिल होने से कानून व्यवस्था में लगे लोगों में दहशत बढ़ गई है। वही निगम कर्मचारियों सहित कई विभागों में काम करने वाले जनों को भी दहशत बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन की एक ही रट लगी हुई है कि सबकुछ शीघ्र जल्दी अच्छा होगा। हॉट स्पॉट बने नेहरू नगर में 2 दिनों में और 17 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनमें कल आई रिपोर्ट में भाजपा की एक पूर्व पार्षद के भाई सहित उनके माता-पिता और अन्य सदस्य पॉजिटिव पाए गए। वहीं आज आई रिपोर्ट में नेहरू नगर 2 नंबर रोड पर रहने वाले जैन तथा अन्य परिवार के 10 लोग शामिल हैं, जबकि 1 अन्य 1 नंबर रोड पर रहने वाला है। जैन तथा अन्य परिवार के सदस्यों में से केवल 3 ही अस्पताल भेजे गए 7 का घर से ही इलाज होगा। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406, 09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next