एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : श्री मनोहर राव गुंजाल का आज हृदयघात से दुःखद निधन

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 25 Dec 2020 11:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । हमारे पूज्य पिताजी श्री मनोहर राव गुंजाल जी का आज 25 दिसंबर 2020 को प्रातः हृदयघात से दुःखद निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 12ः30 बजे निज निवास 181 उषानगर एक्सटेंशन इंदौर से पंचकुईया मुक्तिधाम जायेगी।

शोकाकुल :- संजय गुंजाल 9981595599 धनंजय गुंजाल (सोशल मीडिया) 8114408047 मनीष गुंजाल 9926035555 शांतनु गुंजाल 9009009083 सागर गुंजाल 9009999504 रौनक गुंजाल 9425032611 पुनीत गुंजाल 9425082706 एवं समस्त गुंजाल परिवार इंदौर, मध्यप्रदेश

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में  शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next