इंदौर.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के सदस्य श्री हरीशचंद्र पिता स्व. श्री गिरधारीलालजी बागोरा (ग्राम. मेरड़ा) का आज दिनांक 15 अगस्त 2024 गुरूवार को श्रीजी शरण हो गया हैं. जिनकी अतिम यात्रा आज दिनांक 15 अगस्त 2024 गुरुवार को सुबह 11. 30 बजे निज निवास 67 न्यू दुर्गा कॉलोनी, (मरीमाता चौराहा के पास) इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग इंदौर मुक्तिघाम जाएगी.
आप सर्वश्री नरेश बागोरा (गोटू), दिनेश बागोरा के बड़े भाई एवं गौरव बागोरा, निलेश बागोरा, नीरज बागोरा के पूज्यनीय पिताजी एवं गौतम बगोरा के बड़े पिताजी तथा दैविक बागोरा के दादाजी थे.