इंदौर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की समाजसेविका श्रीमती मंजुला धर्मपत्नि श्री भागीरथ जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) का स्वर्गवास आज दिनांक 25 जनवरी 2023 को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 26 जनवरी 2023 को सुबह 9 : 30 बजे निज निवास इंदौर प्रस्थान होकर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री कैलाश दवे की भाभीजी एवं रोशन दवे व ब्रह्मलीन राकेश दवे की पूजनीय माताजी तथा धर्मेन्द्र दवे, धीरज दवे की बड़ी मम्मी जी और श्री चुन्नीलाल जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) की सुपूत्री थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री प्रेम नारायण जोशी (ग्राम. बामन टुंकड़ा), हेमु रामलाल बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.