इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाज सेवक श्री सत्यनारायण ब्रह्मलीन रामलाल जी जोशी (ग्राम. साकरोदा) का आज दिनांक 10 नवबंर 2021 बुधवार को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 10 नंवबर 2021 को सुबह 9 : बजे निज निवास 89, भोलेनाथ कॉलोनी एरोड्रम रोड़ इंदौर म.प्र. से पंचकुइयां मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री गोपाल जोशी के अनुज, प्रेमशंकर जोशी के बडे भ्राता एवं पार्थ के बडे पिताजी तथा अभिषेक जोशी के पूज्यनीय पिताजी थे और वरिष्ठ समाजसेवी श्री उदयलाल जोशी (ग्राम. माद) एवं राकेश जोशी के जमाई जी थे. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे एवं मीडिया प्रभारी श्री राजेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.
▪️ पालीवाल वाणी मीडिया ब्युरो :Anil bagora, Ayush paliwal...✍️