एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लेहरूलाल जोशी का निधन

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 30 Aug 2025 08:37 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लेहरूलाल जी जोशी -लखमावत (ग्राम. उथनोल) का आज दिनांक 30 अगस्त 2025 शनिवार को निधन होगया है जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 30 अगस्त 2025 शनिवार को प्रातः 10:00 बजे निज निवास 190, सुखदेव नगर एक्ट - 1, 60 फीट रोड पेट्रोल पंप के पास, D B चाइनीज वाली गली, इंदौर से पंचकुइयां मुक्तिधाम जाएगी.

आप स्वर्गीय श्री रोड़ीलाल जी जोशी के बड़े पुत्र, सर्वश्री छगनलाल जोशी, पुरूषोतम जोशी के बड़े भाई , चेतन जोशी, बाबूलाल जोशी के बड़े पिताजी, ओमप्रकाश (बाबू) जोशी, भेरूलाल (पप्पू) जोशी के पूजनीय पिताजी, नमन जोशी व छोटू जोशी के नाना जी, तनिष जोशी व लक्षित जोशी के दादा जी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को रमेश पुरोहित एवं नरेश जोशी ने दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next