इंदौर.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सोहनलाल पिता ताराचंद जी पुरोहित (ग्राम. पिपली अहिरान) का आज दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार को दोपहर 3:00 बजे निज निवास 13 गणेश धाम कॉलोनी, 140 पावर हाउस के पास, (बंगाली चौराहा) इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम, इंदौर जाएगी.
आप सर्वश्री नारायण लाल पुरोहित, राधाकृष्ण पुरोहित, राधेश्याम पुरोहित के बड़े भाई साहब एवं जगदीश पुरोहित, श्याम पुरोहित के पूजनीय पिताजी एवं सुनील व्यास (ग्राम. खाखला), बाबूलाल (ग्राम. नेगड़िया) के ससुर जी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को योगेश जोशी (बबलू), घनश्याम व्यास ने दी.